सिंह वार्षिक राशिफल

अपनी राशि चुनें

मेष मई 2024

कार्यक्षेत्र:

करियर के दृष्टिकोण से ये आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। दशम भाव के स्वामी शुक्र इस महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में राहु और सूर्य के साथ उपस्थित होंगे। जिस कारण आपके रोजगार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रहेंगी। षष्टम भाव के स्वामी शनि सप्तम भाव में मंगल के साथ स्थित हैं जिससे आपको प्रयास करते रहने से सफलता प्राप्त हो जाएगी। आपको केवल किसी भी बहस में पड़ने से बचना होगा। व्यापार से जुड़े लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एक सही योजना बनाकर जब आप व्यापार में निवेश करते हैं तो आपके व्यापार में उन्नति होगी।

आर्थिक क्षेत्र:

यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस माह के शुरुआत में कमजोर रहने की संभावना है। शुक्र, राहु और सूर्य अष्टम भाव में उपस्थिति के कारण आपके अनावश्यक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। इस महीने की 13 तारीख को सूर्य के मेष राशि में आपके नवम भाव में गोचर करने से आपको सरकारी कार्यो से लाभ प्राप्त हो सकता है या फिर आपकी सरकारी नौकरी भी लग सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी मजबूत होगी। इस महीने धन का निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है।

स्वास्थ्य:

ये माह आपके लिए स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। राशि स्वामी सूर्य, राहु के साथ सूर्य ग्रहण योग बना रहे हैं और शुक्र भी उनके साथ हैं और ये सभी ग्रह अष्टम भाव में उपस्थित होकर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं। 9 अप्रैल से बुध वक्री होगा तथा 23 अप्रैल से मंगल भी मीन राशि के अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस कारण स्वास्थ्य समस्याएं इस पूरे महीने बनी रहेगी। की संभावना है। आपको अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखना होगा। बाहर का खाना खाने से बचें। अपने वजन को कम करने की कोशिश करें वरना ये आपके लिए बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है।

प्रेम तथा पारिवारिक संबंध

बृहस्पति की कृपा से आपका प्रेम जीवन सुचारू रूप से चलता रहेगा। आप और आपके परिवार के लोगों के बीच प्रेम तथा सामंजस्य बढ़ेगा। धार्मिक रूप से भी आप उनसे जुड़े रहेंगे और परिवार की मान्यताओं का भी ध्यान रखेंगे। विवाहित जातकों की बात करें तो सप्तम भाव में उपस्थित मंगल और शनि महीने की शुरुआत में ही अपने संबंध के बीच मतभेद का सामना करेंगे। चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल सप्तम भाव में शनि के साथ उपस्थित हैं और शनि की दृष्टि चतुर्थ भाव पर भी है जिसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ी शांति बनी रहेगी। तीसरे भाव में बृहस्पति की दृष्टि होने से आपके भाई-बहन आपके कार्य में आपकी मदद करेंगे।

उपाय

खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन ध्यान, योग और व्यायाम करें। अपने कुल देवता के मंत्रों का जाप करें। इससे आपके जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

वैदिक ऋषि के बारे में

वैदिक ऋषि एक एस्ट्रो-टेक कंपनी है जिसका उद्देश्य लोगों को वैदिक ज्योतिष को प्रौद्योगिकी तरीके से पेश करना है।

play-storeapp-store
youtubetwitterfacebookinsta