कर्क वार्षिक राशिफल

अपनी राशि चुनें

मेष अप्रैल 2024

कार्यक्षेत्र:

करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अत्यंत शुभ होने है। बृहस्पति बुध के साथ आपके दशम भाव में महीने की शुरुआत में विराजमान रहकर रहेंगे जिससे आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके कार्यक्षेत्र में सभी काम अनुकूल होंगे। इस महीने आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे और अपनी मेहनत तथा बुद्धि के बल पर अपने कार्य क्षेत्र में अपनी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह महीना न तो बहुत अच्छा सिद्ध होगा और न ही बुरा। इस महीने आपको लाभ तथा हानि दोनों प्राप्त होंगे।

आर्थिक क्षेत्र:

यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आर्थिक तौर पर यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों को सावधानी रखनी होगी। किसी तरह का व्यवसायिक निवेश करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। महीने के अंत में कुछ धन लाभ के योग बनेंगे। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने खर्च पर नियंत्रण करके अपने पैसे की बचत कर लें।

स्वास्थ्य:

यह माह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके लिए कमजोर सिद्ध होने वाला है। अष्टम भाव में शनि और मंगल के महीने की शुरुआत में उपस्थित होने के कारण किसी भी प्रकार की चोट लगने की संभावना है। आपको अनियमित रक्तचाप या रक्त संबंधी अशुद्धियों जैसी शारीरिक समस्याएं का सामना इस महीने में करना पड़ सकता है। नवम भाव में राहु, सूर्य, शुक्र और फिर महीने के अंत में मंगल और बुध के भी नवम भाव में जाने से आपके साथ-साथ आपके पिताजी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।

प्रेम तथा पारिवारिक संबंध

आपके प्रेम संबंध के क्षेत्र की बात की करें तो इस माह के शुरूआती कुछ दिन आपके लिए शुभ नहीं है। पंचम भाव के स्वामी मंगल, अष्टम भाव में शनि के साथ उपस्थित हैं, जिससे आपको प्रेम जीवन में पीड़ा उठानी पड़ सकती है। विवाहित जातकों के लिए भी इस महीने की ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है जिसकी वजह से उन्हें भी अपने संबंध में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने आपकी माँ के स्वास्थ्य में सुधार होगा। बृहस्पति की पंचम दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से पारिवारिक समस्या कम होगी और आपको ज्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। पिताजी को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। अतः अपने पिता का विशेष ध्यान रखें।

उपाय

प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना चाहिए। इससे आपके मन का विकार तथा भय दूर होगा।

वैदिक ऋषि के बारे में

वैदिक ऋषि एक एस्ट्रो-टेक कंपनी है जिसका उद्देश्य लोगों को वैदिक ज्योतिष को प्रौद्योगिकी तरीके से पेश करना है।

play-storeapp-store
youtubetwitterfacebookinsta