जानिए कैसे बदलेगा आपका भाग्य? – राहु का कुंभ में गोचर 2025

वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक ग्रह कुछ निर्धारित समय पर अलग अलग राशियों में भ्रमण करते रहते है, उनके इस गतिशीलता को ग्रह गोचर के नाम से जाना जाता है। ग्रहों की इस गतिशीलता का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप में पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को एक छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है, जो कि एक राशि में लगभग 18 महीनों तक गोचर करते हैं। राहु के गोचर का प्रभाव जहां कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ फल प्रदान करने वाला है वही कुछ राशि के जातकों को अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत सावधानी एवं धैर्य पूर्वक कार्य करने का समय भी बताता है।
इस वर्ष राहु 18 मई 2025 को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे है, जो वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण घटना है जो कि कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी होगा। छाया ग्रह के रूप में जाने जाना वाला ग्रह राहु अपने स्वाभाविक गुणों के अनुसार व्यक्ति के जीवन में अचानक से परिवर्तन या बदलाव, असमंजस, भ्रम तथा परेशानियों का कारण बनता है। परन्तु अपने परिवर्तनकारी गुण के कारण राहु का यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ और लाभदायक समय प्रदान करेगा।
वर्ष 2025 में राहु गोचर तिथि और समय : छाया ग्रह राहु, 18 मई 2025 को शाम 5 बजकर 8 मिनट पर गुरु ग्रह के मीन राशि से निकलकर शनि ग्रह द्वारा शासित कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
विभिन्न राशियों पर राहु गोचर का प्रभाव
मेष राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
मेष राशि में जन्म लेने वाले जातकों के 11वें भाव में राहु का गोचर होगा, जो कि इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। राहु का गोचर आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि और वित्तीय लाभ का अवसर प्रदान करेगा।
इस गोचर काल में आपकी मनोवांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायता प्रदान करेगा। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को सफलता और पदोन्नति तथा व्यवसाय में वित्तीय लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
इस राशि के जातक को इस समय शेयर बाजार में सावधानी तथा बुद्धिमत्ता पूर्वक निवेश करना चाहिए, नहीं तो वित्तीय घाटा हो सकता है।
उपाय: इस गोचर काल में अपनी क्षमता के अनुसार दान पुण्य का कार्य या किसी गरीब की सहायता करनी चाहिए इसके साथ ही हर बुधवार को किसी मंदिर में काले तिल का दान करना आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी होगा।
वृषभ राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
राहु वृषभ राशि के 10वें भाव में गोचर होगा, इस भाव में राहु का गोचर लाभकारी माना जाता है परन्तु जातक को व्यक्तिगत जीवन में कोई भी निर्णय पूरी सावधानी और धैर्य पूर्वक विचार करके ही लेना चाहिए।
आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे जिससे आपके कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी जो कि आपको अपने कार्यस्थल पर लाभ मिलेगा। आप किसी भी कार्य को प्रभावशाली तरीके से पूर्ण करने की क्षमता विकसित करेंगे।
वृषभ राशि के जातक को गोचर काल में किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए। अपने कार्य को करने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे उसे स्वयं करने का प्रयास करें। पारिवारिक संबंधों में मधुरता तथा पारस्परिक सामंजस्य लाने का प्रयास करें। माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे।
उपाय: राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए आपको राहु बीज मंत्र || ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः|| का जाप करना चाहिए।
मिथुन राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
राहु मिथुन राशि के 9वें भाव में गोचर करेगा जो कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता तथा विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगा। राहु गोचर का यह समय मिथुन राशि के जातकों को नई चीजों को सीखने तथा अपने ज्ञान व अनुभव के विस्तार के लिए उपयुक्त समय प्रदान करता है।
राहु के प्रभाव से आपके प्रियजनों तथा व्यक्तिगत संबंधों में वैचारिक मतभेद आ सकते है। अतः इस राशि के जातकों को अपने व्यक्तिगत संबंधों में पारस्परिक सामंजस्य तथा प्रेम की भावना बनाये रखना चाहिए।
उपाय: राहु गोचर के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए अपने दाहिने हाथ की कनिष्ठा उंगली में चांदी की अंगूठी धारण करें।
कर्क राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
कर्क राशि में राहु 8वें भाव में गोचर करेगा। राहु का यह गोचर कर्क राशि के जातकों को वित्तीय फैसलों में विशेष सावधानी बरतने का संकेत देता है।
इस राशि के जातकों को कोई भी आर्थिक निवेश अथवा शेयर बाजार में निवेश करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आपको पूरी सावधानी और बुद्धिमता के साथ ही धन निवेश करना चाहिए। अपने प्रियजनों के साथ स्नेह और पारस्परिक सामंजस्य बनाये रखे।
उपाय: इस राशि के जातकों को बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश का दर्शन करना चाहिए, इससे राहु के नकारात्मक प्रभाव कम होंगे।
सिंह राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
सिंह राशि में राहु 7वें भाव में गोचर करेगा। राहु का यह गोचर इस राशि के जातकों को किसी पार्टर्नशिप से जुड़े व्यवसाय में लाभ प्राप्त करा सकता है।
राहु के प्रभाव से कोई भी व्यवसाय से संबंधित निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें अन्यथा हानि हो सकती है। अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें जिससे कि आपके पारिवारिक संबंधों में पारस्परिक स्नेह बना रहे।
उपाय: इस राशि के जातकों को रविवार के दिन भगवान सूर्य को लाल पुष्प चढ़ाना चाहिए जो राहु गोचर के नकारात्मक प्रभाव को कम करेगा।
कन्या राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
राहु का गोचर कन्या राशि के 6वें भाव में होगा जो आपके जीवन में बाधाओं को दूर कर सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा।
राहु के प्रभाव से आर्थिक मामलों में हानि हो सकती है अतः कोई भी वित्तीय निर्णय लेने में पूरी सावधानी बरतें।
अपने परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे तथा स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी समस्याओं को अनदेखा ना करें, उनका तुरंत ही सही उपचार करें।
उपाय: इस राशि के जातकों को "श्री विष्णु सहस्रनाम" का नियमित पाठ करना चाहिए जो राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने में सहायक होगा।
तुला राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
तुला राशि में राहु का गोचर 5वें भाव होगा जो जातक को आर्थिक मामलों में निवेश के लिए प्रेरित करेगा। पंचम भाव में राहु गोचर से आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम भी मिल सकते हैं।
इस राशि के छात्रों की स्मरण शक्ति तथा बुद्धिमता में वृद्धि होगी जिससे वह अपने स्कूल या कॉलेज में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे बस अपने ध्यान को एकाग्रचित करने का प्रयास करें।
आपके प्रेम संबंधों में घनिष्ठता आएगी तथा आपके प्रियजन के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। आप अपने पारिवारिक संबंधों में स्नेह तथा मधुरता लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस समय आपको झूठ बोलने से बचना चाहिए।
इस गोचर काल में आप धन निवेश के लिए शेयर बाजार के माध्यम से लाभ कमा सकते हैं, परन्तु पूरे सोच विचार और समझदारी से ही निवेश करें। राहु गोचर के समय आपको सट्टा, जुआ, लॉटरी गेम और इसी तरह की अन्य गतिविधियों से बचना चाहिए।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती है अतः अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। कोई भी निर्णय लेते समय पूरे धैर्य और विचार के साथ विशेष सावधानी रखें। राहु गोचर के प्रभाव से आपके प्रेम संबंधों में कुछ असमंजस की स्थिति आ सकती है पूरी समझदारी और विश्वास से स्थिति संभाले।
उपाय: राहु गोचर के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए "श्री विष्णु कवच" का पाठ करें।
वृश्चिक राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
वृश्चिक राशि में राहु गोचर चौथे भाव में होगा जो कि संपत्ति, घर तथा स्थान से जुड़ा है। यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए बहुत अधिक लाभकारी नहीं है तथा यह आपके जीवन में असंतुलन या असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
इस गोचर के प्रभाव से पारिवारिक जीवन में प्रेम तथा आपसी सामंजस्य की कमी उत्पन्न हो सकती है। व्यवसाय अथवा नौकरी के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है या काम की व्यस्तता के कारण आप अपने प्रियजनों के साथ समय नहीं बिता पाएंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। गोचर काल में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस गोचर के प्रभाव से इस राशि के जातक के घर या स्थान में परिवर्तन हो सकता है।
उपाय: राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करे तथा "शिव चालीसा" का पाठ करें।
धनु राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
धनु राशि में राहु तीसरे भाव में गोचर करेगा। राहु गोचर का यह समय धनु राशि के जातकों के लिए नए अवसर तथा लाभ प्रदान करने वाला है।
राहु का यह गोचर इस राशि के जातकों को अपने मनचाहे कार्य को करने का अवसर प्रदान करेगा तथा अपने विचारों को खुल कर व्यक्त करने की उनकी क्षमता में वृद्धि करेगा जो आपको अपने कार्यक्षेत्र में लाभ प्रदान करेगा।
सामाजिक तथा पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ सहकर्मी के बीच असमंजस या गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
उपाय: राहु के नकारात्मकता को कम प्रभावी करने के लिए आपको रविवार को गाय को आटा खिलाना चाहिए।
मकर राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
मकर राशि में राहु दूसरे भाव में गोचर करेगा, यह भाव इस राशि के जातक की वाकपटुता (बोलचाल) को प्रभावित करता है।
आपकी अपनी बातों को प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने से आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे तथा लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे।
आपको क्रोध से बचना चाहिए तथा किसी पर नकारात्मक टिप्पणी से बचें। गोचर काल में अपने खान-पान तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। धन संचय तथा निवेश में सावधानी बरतें।
उपाय: राहु के शुभ फलों का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी जेब में चाँदी का एक टुकड़ा रखें।
कुंभ राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
कुंभ राशि में राहु प्रथम भाव में गोचर करेगा जो कि इस राशि के जातक लिए के लिए बहुत लाभकारी होगा। यह गोचर आपको नए अवसर प्रदान करेगा तथा आपके करियर में बदलाव भी आ सकता है।
इस गोचर का प्रभाव जातक की सोचने तथा निर्णय लेने की क्षमता पर पड़ता है अतः कोई भी निर्णय पूरे धैर्य और समझदारी से ले। झूठ बोलने से बचें तथा अपने प्रियजनों तथा पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य तथा स्थिरता लाने का करें।
अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और विश्वास का व्यवहार रखें जिससे आपके आपसी मतभेद दूर होंगे तथा आपके संबंध और मजबूत होंगे। अपना कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करे।
उपाय: शनिवार को गरीब अथवा जरूरतमंद को भोजन कराएं इससे आपका कल्याण होगा तथा राहु की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा।
मीन राशि के लिए 2025 में कुंभ राशि में राहु का गोचर
राहु का गोचर मीन राशि बारहवें भाव में होगा। राहु का यह गोचर इस राशि के जातकों पर अनावश्यक खर्चे बढ़ा सकता है अतः आपको धन का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए।
अपने धन का सही तथा आवश्यकता के अनुसार ही खर्च करें अथवा आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अपने संबंधों में सामंजस्य तथा संयम बनाये रखें नहीं तो राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण पारिवारिक संबंधों में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है। विश्वास और संयम से आपके रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय: राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन "ॐ राहवे नमः" मंत्र का जाप करें।
निष्कर्ष
राहु का कुंभ राशि में गोचर सभी राशियों पर सकारात्मक तथा नकारात्मक रूप में मिश्रित फल प्रदान करेगा। अतः इस काल में नकारात्मक प्रभावों से बचने तथा पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए के लिए कोई भी निर्णय पूरे धैर्य तथा समझदारी से लेना चाहिए। दिए गए उपाय से जातक अपनी राशि के अनुसार इस गोचर काल में राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते है।
निष्कर्ष #
Share article:
और देखें
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि में रुद्राभिषेक: क्या आप जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व क्यों हैं ?
पितृ पक्ष
पितृ पक्ष: जानिए पितृ पक्ष का महत्व और कैसे आप पूर्वजों को सम्मानित कर सकते हैं
वैदिक ज्योतिष
Guru Vakri 2023:मेष राशि में बृहस्पति के वक्री होने का सभी राशियों पर प्रभाव
श्रावण
क्या आप जानते हैं श्रावण के सोमवार की विशेषता और व्रत करने का महत्व ?
कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
24 घंटे के अंदर पाएं अपना विस्तृत जन्म-कुंडली फल उपाय सहित
आनेवाला वर्ष आपके लिए कैसा होगा जानें वर्षफल रिपोर्ट से
वैदिक ऋषि के प्रधान अनुभवी ज्योतिषी से जानें अपने प्रश्नों के उत्तर
विशेष लेख
वैदिक ज्योतिष
वैदिक ज्योतिष
वैदिक ज्योतिष